जीएसटी परिषद;-ई-बिल के दो उप-समूह का गठन

प्रश्न-जीएसटी काउंसिल द्वारा कितने प्रकार के करों का निर्धारण किया गया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) दो
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2019 को जीएसटी परिषद ने कंपनियों के बीच होने वाले कारोबार के लिए ई-बिल निकालने में कारोबारी सीमा तथा तकनीकी प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दो उप-समूहों का गठन किया।
  • प्रथम उप-समूह, ई-इनवॉयस हेतु व्यापार प्रक्रिया तथा नीति एवं कानूनी पक्ष का परीक्षण करेगा।
  • दूसरा उप-समूह, पहले उप-समूह के क्रियान्वयन को लेकर तकनीकी पक्ष के लिए सिफारिशें प्रदान करने का कार्य करेगा।
  • इन दोनों उप-समूहों का गठन 13 सदस्यीय समिति द्वारा किया गया, जिसमें जीएसटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ केंद्रीय तथा राज्यों के कर अधिकारी शामिल थे।
  • इन समूहों के गठन का उद्देश्य ई-इनवॉयस प्रणाली को शुरू करने एवं इसे कारगर बनाने और अनुपालन बोझ को कम करना है।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/gst-council-sets-up-2-sub-groups-to-examine-legal-technical-aspects-of-e-invoice-for-b2b-sales/story/351522.html
https://www.outlookindia.com/newsscroll/gst-council-sets-up-2-subgroups-to-examine-legal-technical-aspects-of-einvoice-for-b2b-sales/1543405
https://www.cmie.com/kommon/bin/sr.php?kall=warticle&dt=2019-05-29%2010:38:06&msec=800
http://eliteservicesindia.com/industry/gst-council-sets-up-2-sub-groups-to-examine-legal-technical-aspects-of-e-invoice-for-b2b-sales/