जीईएम संगठनात्मक परिवर्तन दल (GOTT) परियोजना प्रबंधन इकाई की स्थापना हेतु समझौता

GeM and SAIL sign MoU for Setting up Project Management Unit

प्रश्न-जीईएम संगठनात्मक परिवर्तन दल (GOTT) परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) की स्थापना करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उपक्रम कौन है?
(a) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(b) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(c) भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL)
(d) कोल इंडिया लिमिटेड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जुलाई, 2019 को ई-मार्केट प्लेस (GeM) और भारतीय इस्पात प्राधिकरण के बीच ई-मार्केट प्लेस (GeM) संगठनात्मक परिवर्तन दल (GOTT-Gem Organization Transformation Team) परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU-Project Management Unit) की स्थापना हेतु नई दिल्ली में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के साथ ही भारतीय इस्पात प्राधिकरण (SAIL) जीईएम संगठनात्मक परिवर्तन दल (GOTT) परियोजना प्रबंधन इकाई (PMU) की स्थापना करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला उपक्रम बन गया है।
  • जीईएम संगठनात्मक परिवर्तन दल परियोजना प्रबंधन इकाई के माध्यम से भारतीय इस्पात प्राधिकरण पहले वर्ष में 1700 करोड़ रुपये का लेन-देन (वार्षिक सकल खरीद मूल्य) करने में सक्षम होगा, ऐसा अनुमान है।
  • इस प्रकार कंपनी अपनी सार्वजनिक खरीद का मुद्रण कुशलतापूर्वक करेगी।
  • जीईएम संगठनात्मक दल (GOTT) खरीददार एजेंसी को अपनी व्यावसायिक गतिविधियों, प्रक्रियाओं, दक्षताओं और मॉडल को परिवर्तित करने हेतु एक खुले बाजार आधारित खरीद के अवसरों का पूर्णतः लाभ उठाने में सहायता प्रदान करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1579421
https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/steel/gem-sail-ink-pact-to-set-up-project-management-unit/articleshow/70281599.cms