जीईएम-दिल्ली सरकार में समझौता

Government e-Marketplace signs pact with Delhi govt
प्रश्न-22 नवंबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) और दिल्ली सरकार के बीच समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इसके साथ ही जीईएम अभी तक कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ करार कर चुका है?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 40
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 नवंबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) और दिल्ली सरकार के बीच दिल्ली के खरीददार संगठनों को बाजार आधारित खरीद की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित  हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन से दोनों संस्थाओं के बीच खरीद प्रक्रिया के निर्देशों और प्रणालियों के बीच सामंजस्य को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा, जिससे खरीद प्रक्रिया आसान और सुलभ होगी।
  • इस समझौते के साथ ही जीईएम अभी तक 30 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के साथ करार कर चुका है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के वाणिज्य विभाग द्वारा गठित गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (सरकार ई-बाजार) एक अत्याधुनिक खरीद मंच है।
  • इस पोर्टल पर 40 हजार से अधिक खरीददार संगठन और 3 लाख से अधिक विक्रेता एवं सेवा प्रदाता पंजीकृत हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://gem.gov.in/mou/?lang=hindi

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/government-e-marketplace-signs-pact-with-delhi-govt-119112201077_1.html

https://www.outlookindia.com/newsscroll/government-emarketplace-signs-pact-with-delhi-govt/1668756