जीईएम का भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए समझौता

GeM Partners with Central Bank of India for Payment Related Services
प्रश्न-7 नवंबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस ने भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए किस बैंक के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) यूको बैंक
(c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 7 नवंबर, 2019 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जीईएम) ने भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत यह बैंक जीईएम पोर्टल पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं को जीईएम पूल खाता (जीपीए) से कोष हस्तांतरण, इलेक्ट्रॉनिक परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (ई-पीबीजी), अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) सहित कई सेवाएं प्रदान करेगा।
  • अभी तक जीईएम ने भुगतान संबंधी सेवाओं के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के 18 बैंकों के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुका है।
  • जीईएम कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने और बिल में छूट प्रदान करने आदि कार्यों के लिए बैंकों, टीआरईडी ए.एम. (TReDs) और सिडबी के साथ कार्यरत है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194340