जिमी मोरालेस

Jimmy Morales

प्रश्न-हाल ही में जिमी मोरालेस को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) जर्मनी
(b) जॉर्जिया
(c) ग्वाटेमाला
(d) मलेशिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2015 को 46 वर्षीय पूर्व टी.वी. हास्य कलाकार जिमी मोरालेस ने ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति चुनाव में विजय प्राप्त की।
  • इस चुनाव में राष्ट्रीय कन्वर्जिस फ्रंट (National Gonvergence Front) के उम्मीदवार जिमी मोरालेस को लगभग 67 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त हुए जबकि विरोधी उम्मीदवार सांद्रा टोरेस को लगभग 33 प्रतिशत से भी कम मत प्राप्त हुए।
  • उल्लेखनीय है कि ग्वाटेमाला के पूर्व उप-राष्ट्रपति रोक्साना बालडेट्टी तथा निवर्तमान राष्ट्रपति ओट्टो पेरेज मोलिना को धोखाधड़ी एवं भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था जो कि जिमी मोरालेस की जीत का एक कारण बना।
  • जिमी मोरालेस 14 जनवरी, 2016 को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://jimmymorales.gt/site01/
http://resultados2015.tse.org.gt/2v/resultados-2015/index.php
http://www.reuters.com/article/2015/10/26/us-guatemala-election-idUSKCN0SJ04G20151026
http://time.com/4086607/jimmy-morales-guatemala-president/