जिप्सम वितरण की योजना के अंतर्गत अनुदान

Grant under the scheme of gypsum distribution
प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जिप्सम वितरण की योजनान्तर्गत कितने प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम वितरण किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 65 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(d) 75 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में जिप्सम वितरण की योजनान्तर्गत 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम वितरण किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसका उद्देश्य मृदा में सूक्ष्म तत्वों की कमी को दूर करना और भूमि सुधार करना है।
  • जिप्सम के प्रयोग से भूमि के भौतिक एवं रासायनिक तथा जैविक गुणों में सुधार तथा जिप्सम में मौजूद सल्फर एवं कैल्शियम जैसे सूक्ष्म तत्वों से भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि तथा फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में बढ़ोत्तरी करने के उद्देश्य से आगामी वर्षों हेतु इस योजना को स्थायी रूप से संचालित करने का निर्णय भी इस बैठक में किया गया।
  • केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुमन्य अनुदान के तहत केंद्र सरकार 50 प्रतिशत अनुदान तथा राज्य सरकार 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान करेगी।
  • जिप्सम वितरण की योजना प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित है।
  • योजनान्तर्गत ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर पंजीकृत लाभार्थियों को सरकार डी.बी.टी. के माध्यम से अनुदान उपलब्ध कराएगी।
  • योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य क्षेत्र से प्रदेश के सभी जिलों में अनुदान पर जिप्सम वितरण पर कुल 284.05 लाख रुपये (प्रस्तावित धनराशि) के खर्च होने का अनुमान है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://upagripardarshi.gov.in/staticpages/GypsumDistributionScheme.aspx