जापानी फाउंडेशन, नई दिल्ली के साथ समझौता

Short term Japanese language course begins in Haryana Polytechnics
प्रश्न-9 नवंबर, 2019 को किस राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में जापानी भाषा हेतु शार्ट टर्म कोर्स शुरू करने हेतु जापानी फाउंडेशन, नई दिल्ली के साथ समझौता किया?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9 नवंबर, 2019 को हरियाणा राज्य सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग और जापानी फाउंडेशन, नई दिल्ली के बीच जापानी भाषा हेतु शार्ट टर्म कोर्स शुरू करने के लिए एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के तहत हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में अब जापानी भाषा को सिखाया जाएगा।
  • प्रारंभ में यह कार्यक्रम 3 पॉलिटेक्निक-राजकीय पॉलिटेक्निक मानेसर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक फरीदाबाद और राजकीय पॉलिटेक्निक सोनीपत में आयोजित होगा।
  • जापान फाउंडेशन संस्थानों में भाषा संकाय के लिए खर्च की व्यवस्था और समर्थन करेगा।
  • प्रत्येक संस्थान में 20-30 छात्रों के बैच के लिए पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा।
  • एलसीडी, प्रोजेक्टर, क्लासरूम जैसी बुनियादी सुविधाएं संस्थान द्वारा प्रदत्त होंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prharyana.gov.in/en/in-a-view-of-providing-a-competitive-edge-to-the-students-of-technical-education-haryana-while

http://www.uniindia.com/news/north/education-haryana-japanese-course/1785003.html