जानकी बल्लभ पटनायक

प्रश्न-अभी हाल में ही किस राजनेता का निधन हो गया जो असोम के भूतपूर्व राज्यपाल थे?
(a)प्रमोद मोहंती
(b)पद्यनाभ बालकृष्ण आचार्य
(c)जानकी बल्लभ पटनायक
(d)गौर हरिदास
उत्तर-(C)

संबंधित तथ्य

  • ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक का 21 अप्रैल, 2015 को निधन हो गया, वे 88 वर्ष के थे।
  • इनका जन्म 3 जनवरी, 1927 को पुरी जिले के रामेश्वर नामक स्थान पर हुआ था।
  • वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और जून 1980 में प्रथम बार ओडिशा के मुख्यमंत्री बने थे। उनका मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल मार्च, 1985 से दिसंबर, 1989 तक रहा।
  • वे तीसरी बार मार्च, 1995 से फरवरी, 1999 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे।
  • उनका मुख्यमंत्री के रूप में 14 सालों तक का रिकार्ड कार्यकाल रहा, उनका रिकार्ड मुख्यमंत्री के रूप में नवीन पटनायक ने तोड़ा।
  • जानकी बल्लभ पटनायक 11 दिसंबर, 2009 से 10 दिसंबर, 2014 तक असोम के राज्यपाल रहे।
  • राजनेता के साथ-साथ पटनायक एक सफल साहित्यकार और संस्कृत के विद्वान थे।
  • इनकी चर्चित पुस्तकों के नाम हैं-‘सिंधु उपत्यका’और ‘गौतम बुद्ध’।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/former-odisha-chief-minister-janaki-ballav-patnaik-dies/article7125046.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-04-21/news/61378663_1_assam-cm-tarun-gogoi-condoles-janaki-ballabh-patnaik
http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150421_jb_patnaik_passes_away_sr
http://inextlive.jagran.com/orissa-former-chief-minister-jb-patnaik-died-201504210004