जल संचय एवं संरक्षण-संवर्धन अभियान

U'khand CM launches water conservation campaign

प्रश्न-25 मई, 2017 को जल विकास के अवसर किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जल संचयन एवं संरक्षण संवर्धन अभियान की शुरूआत की गई?
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2017 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जल दिवस के अवसर पर जल संचयन एवं संरक्षण-संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया।
  • यह अभियान 30 जून, 2017 को समाप्त होगा।
  • इस अभियान का उद्देश्य जल संचय और संरक्षण के प्रति जनजागरूकता को बढ़ाना है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल संचयन और संरक्षण संवर्धन पर प्रचार सामग्री जारी की।
  • इसके अलावा उन्होंने कुमाऊं मण्डल में इस संदर्भ में प्रचार हेतु एक रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • उत्तराखंड राज्य की जनसंख्या 1.10 करोड़ है।
  • इस राज्य में वर्तमान में 20 लाख शौचालय हैं।
  • प्रतिव्यक्ति औसतन इस राज्य में प्रतिदिन शौचालय में 7-10 लीटर पानी का उपयोग करता है।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8738360_U-khand-CM-launches-water-conservation-campaign.html
http://www.nayaindia.com/ukh-news/uttrakhand-state-news-12-633391.html
https://www.uttaravani.com/chief-minister-launches-water-conservation-promotion-drive/
http://www.univarta.com/news/states/story/881713.html