जल शक्ति मंत्रालय

Jal Shakti Ministry to deal with all water-related issues
प्रश्न-केंद्र की मौजूदा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ‘जल शक्ति मंत्रालय’ नामक एक नए मंत्रालय का गठन किया है। इस मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है?
(a) रतन लाल कटारिया
(b) गजेंद्र सिंह शेखावत
(c) नरेंद्र सिंह तोमर
(d) थावर चंद गहलोत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • केंद्र की मौजूदा सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक नए मंत्रालय का गठन किया है।
  • इस मंत्रालय का नाम ‘जल शक्ति मंत्रालय’ रखा गया है।
  • इस मंत्रालय का गठन जल संसाधन, नदी विकास, पेयजल एवं स्वच्छता और गंगा संरक्षण मंत्रालय को मिलाकर किया गया है।
  • इस नए मंत्रालय का प्रभार कैबिनेट मंत्री के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर के सांसद) को सौंपा गया है।
  • रतनलाल कटारिया को इस मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है।
  • अब जल संबंधी सभी कार्य एक ही मंत्रालय में निहित होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/narendra-modi-makes-gajendra-singh-shekhawat-jal-shakti-minister-1539354-2019-05-31

https://www.timesnownews.com/india/article/gajendra-singh-shekhawat-is-jal-shakti-minister-heres-what-govt-aims-to-do-through-this-ministry/428844

https://www.thehindubusinessline.com/news/jal-shakti-ministry-to-deal-with-all-water-related-issues/article27428520.ece

https://www.firstpost.com/politics/gajendra-singh-shekhawat-cabinet-minister-2019-ex-youth-leader-from-jodhpur-gets-ministry-of-jal-shakti-6727051.html

One thought on “जल शक्ति मंत्रालय”

Comments are closed.