जल विवाद निपटाने हेतु संशोधन विधेयक

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमडल द्वारा किस अधिनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) अंतरराज्यीय सीमा विवाद अधिनियम, 1956
(b) अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम, 1956
(c) बाल यौन अपराध अधिनियम, 1980
(d) जमा पाबंदी अधिनियम, 2012
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी प्रदान की गई।
  • ऐसा अंतरराज्यीय जल विवादों को कुशलतापूर्वक और तेजी से निपटाने के लिए किया जा रहा है।
  • यह संशोधन अंतरराज्यीय नदी जल विवादों के न्यायिक निर्णय को और सरल तथा कारगर बनाएगा।
  • विधेयक द्वारा न्यायिक निर्णयों हेतु समय सीमा निर्धारण तथा विभिन्न बेंचों के साथ एकल ट्रिब्यूनल के गठन से अंतरराज्यीय नदियों से संबंधित विवादों का तेजी से समाधान करने में मदद मिलेगी।
  • इस विधेयक द्वारा अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 में संशोधन प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191515
https://www.thehindu.com/news/national/cabinet-clears-bill-for-single-tribunal-to-umpire-water-disputes/article28363277.ece