जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019

Jallianwala Bagh National Memorial (Amendment) Bill, 2019
प्रश्न-राज्य सभा द्वारा जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019 कब पारित किया गया?
(a) 16 नवंबर, 2019
(b) 17 नवंबर, 2019
(c) 18 नवंबर, 2019
(d) 19 नवंबर, 2019
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 19 नवंबर, 2019 को राज्य सभा द्वारा जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया गया।
  • लोक सभा इस विधेयक को 2 अगस्त, 2019 को ही पारित कर चुकी है।
  • इस विधेयक के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष को न्यास का स्थायी  सदस्य बनाए जाने से संबंधित धारा को हटाकर इसका संचालन करने वाले न्यास को अराजनैतिक बनाने का प्रावधान है।
  • इस विधेयक में किए गए संशोधन के तहत लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष अथवा जहां विपक्ष का ऐसा कोई नेता नहीं हो, तो ऐसे सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को न्यास के सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।
  • विधेयक में यह भी संशोधन किया गया है कि-नामितन्यासी को 5 वर्ष की अवधि समाप्त होने के पूर्व भी केंद्र सरकार हटा सकती है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194647