जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विश्व बैंक 2021-25 के मध्य 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करेगा

World Bank unveils USD 200 bn in climate action investment for 2021-25


1. दिसंबर, 2018 में विश्व बैंक ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 2021-25 के मध्य 200 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की।
2. Cop-24 सम्मेलन पोलैंड के काटोविस में संपन्न हुआ।

(a) 1 सही
(b) 2 सही
(c) 1 एवं 2 सही
(d) कोई नहीं सही
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2018 को विश्व बैंक द्वारा 2021-25 के मध्य जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए 200 बिलियन (अरब) अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की।
  • इस निवेश के माध्यम से मुख्यतः गरीब एवं विकासशील देशों में जलवायुपरिवर्तन से आजीविका एवं जीवन पर (रोजगार एवं जीवन शैली) पड़ने वाले प्रभाव को कमकिया जा सकेगा।
  • इसमें 100 अरब प्रत्यक्ष रूप से विश्वबैंक द्वारा दिया गया, शेष 100 अरब अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम(आईएफसी) और बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (एमआईजीए) के माध्यम से प्राप्त कियागया।
  • विश्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टलिना जॉर्जिवा केअनुसार, जलवायु वित्त में वृद्धि के साथ अनुकूलित घर, स्कूल, बुनियादी ढांचे कानिर्माण, स्मार्ट कृषि, टिकाऊ जल प्रबंधन और उत्तरदायी सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्रमें निवेश किया जाएगा।
  • विश्व बैंक का यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन Cop-24 में आया। जो पोलैंड के काटोविस में संपन्न हुआ। जहां पर 200 देशों ने Cop-24 में प्रतिभाग किया।
  • यह पेरिस समझौते के अंतर्गत देशों की प्रतिबद्धता को पूरा करने मेंसहायक होगा।

संबंधित लिंक…

http://news.rediff.com/commentary/2018/dec/03/world-bank-unveils-200-billion-in-climate-action-for-202125/60b5677554e062d7052993f73d61abe2

https://www.worldbank.org/en/news/press-release/2018/12/03/world-bank-group-announces-200-billion-over-five-years-for-climate-action

https://www.thehindubusinessline.com/news/world/fighting-climate-change-world-bank-to-usd-200-bn-in-2021-25-to-fight-climate-change/article25652461.ece

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=356208