जलवायु परिवर्तन पर 28वीं बेसिक देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019

प्रश्न-14-16 अगस्त, 2019 के मध्य जलवायु परिवर्तन पर 28 वीं बेसिक देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक, 2019 कहां आयोजित हुई?
(a) मांट्रियल
(b) साओ पाउलो
(c) पेरिस
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 अगस्त, 2019 के मध्य जलवायु परिवर्तन पर 28वीं बेसिक (BASIC: Brazil, South Africa, India, China) देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक (28th BASIC Ministerial Meeting), 2019 साओ पाउलो, ब्राजील में आयोजित हुई।
  • उल्लेखनीय है कि BASIC देशों की यह बैठक 2-13 दिसंबर, 2019 के मध्य चिली में आयोजित होने वाले जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र रूपरेखा (UNFCC) के लिए पार्टियों के सम्मेलन (COP-25) की तैयारी हेतु आयोजित हुई थी।
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • BASIC देश विश्व के भौगोलिक क्षेत्र का एक-तिहाई हिस्सा और विश्व की आबादी का लगभग 40 प्रतिशत है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1582241
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=370265
https://sdg.iisd.org/events/28th-basic-ministerial-meeting-on-climate-change/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/basic-countries-to-speak-in-one-voice-on-issue-of-climate-change-javadekar-119081700925_1.html