जलवायु कार्रवाई और आपदा तैयारी पर एबीयू मीडिया शिखर सम्मेलन

ABU Media Summit on Climate Action and Disaster Preparedness
प्रश्न-हाल ही में जलवायु कार्रवाई और आपदा तैयारी पर ए.बी.यू. मीडिया शिखर सम्मेलन (ABU Media Summit on Climate action and Disaster preparedness) किस शहर में शुरू हुई?
(a) पेरिस
(b) न्यूयॉर्क
(c) नई दिल्ली
(d) काठमांडू
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 एवं 26 अप्रैल, 2019 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में जलवायु कार्रवाई और आपदा तैयारी पर ए.बी.यू. मीडिया शिखर सम्मेलन (ABU Media Summit on Climate Action and Disarter preparedress) का आयोजन हुआ।
  • एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (Asia Pacific Broadcasting Union-ABU) की इस 5वीं शिखर बैठक का विषय मीडिया सलूशन्न फॉन सस्टेनेबल  फ्यूचर : सेटिंग लाइव्स, बिल्डिंग रेसिलिएंट कम्युनिटीज (Media Solutions for Sustainable Future : Saving Lives, Building Resilient Communities) था।
  • इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन नेपाल के संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गोकुल प्रसाद बस्कोटा द्वारा किया गया।
  • इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य जलवायु कार्रवाई और आपदा तैयारियों में तेजी लाने के लिए मीडिया की पूरी क्षमता का उपयोग तथा व्यावहारिक परियोजनाओं के लिए विभिन्न मीडिया पेशेवर एवं हितधारकों (Stakehalders) में परस्पर संबंध एवं सहयोग के मुद्दे पर संबोधित करना है।
  • सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पर्यावरणविद, वैज्ञानिक तथा राजनैतिक नेताओं सहित 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.abu.org.my/Latest_News-@-ABU_Media_Summit_on_Climate_Action_and_Disaster_Preparedness_%E2%80%93_five_days_to_go.aspx

https://www.abu.org.my/Latest_News-@-5th_ABU_Media_Summit_on_Climate_Action_and_Disaster_Preparedness_happening_soon.aspx

http://www.newsonair.com/News?title=ABU-Media-Summit-on-Climate-Action-and-Disaster-Preparedness-underway-in-Nepal&id=362714