जर्मनी और भारत के मध्य आशय की संयुक्त घोषणा

Cabinet approves Joint Declaration of Intent between Germany and India regarding cooperation in the sector of alternative medicine

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में सहयोग के संबंध में आशय की संयुक्त घोषणा (Joint Declaration of Intent) को मंजूरी दी?
(a) अंतरिक्ष
(b) वैकल्पिक चिकित्सा
(c) पर्यटन
(d) कृषि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के संबंध में आशय की संयुक्त घोषणा (Joint Declaration of Intent) को मंजूरी प्रदान की।
  • इस आशय की संयुक्त घोषणा (JDI) पर हस्ताक्षर पारंपरिक/वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाएगा।
  • गौरतलब है कि भारत पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में संपन्न है, जो वैश्विक स्वास्थ्य परिदृश्य में अतिबृहत क्षमता रखता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162099
http://www.ptinews.com/news/8734891_India–Germany-to-work-together-on-alternative-medicine
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/MzE2MDU0/cabinet-approves-jdi-between-germany-india-on-cooperation-of-alternative-medicine.html