जयेंद्र सरस्वती

Sankaracharya Jayendra Saraswati dies

प्रश्न-हाल ही में शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हो गया। वह किस पीठ के शंकराचार्य थे?
(a) द्वारिकाधीश
(b) केदारनाथ
(c) बद्रिकाश्रम
(d) कांची कामकोटि
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2018 को कांची कामकोटी पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 18 जुलाई 1935 को तत्कालीन तंजावुर जिले में हुआ था।
  • उनको वर्ष 1994 में चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामिगल की मृत्यु के पश्चात कांची कामकोटि पीठ का 69वां शंकराचार्य बनाया गया था।
  • 22 मार्च, 1954 को जयेंद्र सरस्वती को चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामिगल का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था।
  • जयेंद्र सरस्वती ने वर्ष 1983 में शंकर विजयेंद्र सरस्वती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

संबंधित लिंक
https://aajtak.intoday.in/story/kanchi-shankaracharya-jayendra-saraswati-passes-away-1-986831.html
http://bit.ly/2FFJPCo