जयपुर योग महोत्सव, 2018

प्रश्न-जयपुर योग महोत्सव, 2018 का आयोजन किसके द्वारा केंद्रीय आयुष मंत्रालय के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से किया गया?
(a) राजस्थान सरकार द्वारा
(b) विद्याश्रम स्कूल द्वारा
(c) अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा
(d) राजस्थान कौशल विकास विभाग द्वारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जुलाई, 2018 को ‘जयपुर योग महोत्सव, 2018’ का शुभारंभ राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी ने किया।
  • इस महोत्सव का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा केंद्रीय आयुष मंत्रालय के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारतीय विद्या भवन के महाराणा प्रताप सभागार में किया गया।
  • इस महोत्सव का समापन 23 जुलाई, 2018 को विद्याश्रम स्कूल के सभागार में हुआ।
  • महोत्सव में जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में आहार चिकित्सा से जुड़ी विभिन्न स्टॉल्स लगाई गई।
  • योग महोत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
  • इसमें योग, ध्यान, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद एवं वैकल्पिक चिकित्सा से जुड़ी लगभग 12 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.82879.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/hindusthan+samachar-epaper-hindusam/jayapur+yog+mahotsav+99+sal+ki+nannalam+amma+ne+karavaya+yog-newsid-92921812