जयकिसान फसल ऋण माफी योजना

jai kishan phasal rin maphi yojana

प्रश्न-निम्न में से किस राज्य ने ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ का शुभारंभ किया है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
  • ध्यातव्य है कि राज्य में विद्यमान ‘‘मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना’ का नाम परिवर्तित कर ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ कर दिया गया है।
  • इस योजना के तहत कर्ज माफी हेतु आवेदन करने वाले किसानों का 2 लाख रुपये तक ऋण माफ किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत उन किसानों को भी लाभ दिया जायेगा जिन्होंने 12 दिसंबर, 2018 तक आशिंक या पूरा कर्ज लौटा दिया है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/karjmafi.aspx
http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/pdfs/karjmafiyojna-1-2.pdf
http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite_New/pdfs/Name_Change_FLW.pdf
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/mp-cm-kamal-nath-launches-rs-50000-cr-farm-loan-waiver-scheme/articleshow/67542855.cms