जम्मू में क्षेत्रीय सम्मेलन

Regional Conference on ‘Replication of Good Governance Practices in UTs of J&K and Ladakh, in Jammu
प्रश्न-15-16 नवंबर, 2019 के मध्य जम्मू में केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग द्वारा एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय क्या था?
(a) जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में डिजिटल शासन
(b) संघशासित जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में सुशासन की कार्यप्रणाली की प्रतिकृति।
(c) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासनिक परिवर्तन
(d) संघशासित जम्मू और कश्मीर में भावी प्रशासन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15-16 नवंबर, 2019 के मध्य जम्मू में केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग द्वारा एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयेाजन किया गया।
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया।
  • इसका आयोजन जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख सरकार के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन का विषय-‘संघशासित जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में सुशासन की कार्य प्रणाली की प्रतिकृति’ था।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय संगठनों को एक मंच पर लाना था, जिससे वे डिजिटल शासन, नागरिक केंद्रित शासन एवं क्षमता निर्माण तथा कर्मचारी संबंधी प्रशासन आदि के विषय में अपने अनुभव साझा कर सकें।
  • इसमें 19 राज्यों एवं 4 संघशासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इस सम्मेलन के समापन सत्र में ‘सुशासन संकल्प: जम्मू घोषणा’ प्रस्ताव को स्वीकार किया गया।
  • विभाग द्वारा अब तक 31 क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194495

https://darpg.gov.in/sites/default/files/IMG-20191115-WA0017.jpg