जम्मू-कश्मीर-स्वास्थ्य देखभाल निवेश नीति-2019

J&K unveils Healthcare Investment Policy-2019
प्रश्न-जम्मू-कश्मीर सरकार स्वास्थ्य देखभाल निवेश नीति, 2019 के तहत बहु-विशिष्ट अस्पतालों, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज इत्यादि की स्थापना हेतु पूंजी निवेश पर कितना सब्सिडी प्रदान करेगी?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 मई, 2019 को जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य देखभाल निवेश नीति (Healthcare Investment Policy), 2019 जारी की।
  • यह 8 मार्च, 2019 को इस नीति के संबंध में राज्य प्रशासनिक परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप है।
  • नई स्वास्थ्य देखभाल निवेश नीति के अनुसार जम्मू-कश्मीर सरकार राज्य में स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए निजी दलों और उद्यमियों को सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
  • इस नीति के तहत बहु-विशिष्ट अस्पतालों, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों और पैरामेडिकल कॉलेजों की स्थापना हेतु पूंजी निवेश पर सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • राज्य सरकार इस नीति के अनुसार राज्य में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु संभावित विकास हेतु एक मेडिकल सिटी के रूप में परिभाषित भौगोलिक क्षेत्र की घोषणा कर सकती है।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=J%26K%3A-Govt-unveils-Healthcare-Investment-Policy-2019&id=364120

http://www.thenorthlines.com/jk-govt-unveils-healthcare-investment-policy-2019/

https://m.dailyhunt.in/news/india/english/u4uvoice-epaper-uvoice/govt+unveils+healthcare+investment+policy+2019-newsid-117515133

https://www.apnnews.com/jk-govt-unveils-healthcare-investment-policy-2019/

https://indiacsr.in/jk-govt-unveils-healthcare-investment-policy-2019/