जम्मू-कश्मीर में पहले अंतरराज्यीय पुल का उद्घाटन

प्रश्न-22 जनवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में किस नदी पर निर्मित केरियान-गांडियाल पुल का उद्घाटन किया?
(a) सुरु नदी
(b) झेलम नदी
(c) रावी नदी
(d) तवी नदी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले में रावी नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया।
  • 1.2 किमी. लंबा यह पुल इस राज्य में निर्मित पहला अंतरराज्यीय पुल है।
  • इस पुल का नाम केरियान-गांडियाल पुल है।
  • यह पुल लगभग 3.5 वर्ष की अवधि में निर्मित किया गया है, जिसकी निर्माण लागत लगभग 158 करोड़ रुपये है।
  • यह पुल कठुआ जिले के एकांत क्षेत्रों को पंजाब से जोड़ेगा।
  • इस पुल से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के दो अंतरराज्यीय गंतव्यों के बीच की यात्रा दूरी कम होगी जम्मू-कठुआ-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात में भी कमी आएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.jkdirinf.in/NewsDescription.aspx?ID=52919