जम्मू एवं कश्मीर में विधि आयोग का गठन

प्रश्न-हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर राज्य में किस की अध्यक्षता में विधि आयोग का गठन किया गया?
(a) एम.के. हेजूरा
(b) जे. चेलमेश्वर
(c) दीपक मिश्रा
(d) सी. नागराजन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में जम्मू एवं कश्मीर राज्य में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम.के. हंजूरा की अध्यक्षता में विधि आयोग का गठन किया गया।
  • आयोग में एक अध्यक्ष, दो पूर्णकालिक और दो अंशकालिक सदस्य होंगे।
  • विधि न्याय एवं संसदीय मामलों के सचिव आयोग के पदेन सदस्य होंगे।
  • आयोग का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
  • आयोग का कार्य निरर्थक एवं अप्रचलित राज्य कानूनों की पहचान करना, बदलाव एवं संशोधन की आवश्यकता वाले कानूनों की पहचान करना तथा इस संबंध में सिफारिश करना है।
  • साथ ही विधि के क्षेत्र में सार्वजनिक शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए उपाय सुझाना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/cities/jammu/jammu-kashmir-law-commission-constituted-justice-mk-hanjura-founding-chairperson-5527459/