जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

प्रश्न-अगस्त, 2019 में निम्न में से किस बैंक को RBI द्वारा अनुसूचित बैंक दर्जा दिया गया है?
(a) बन्धन बैंक
(b) कोटक महिंद्रा बैंक
(c) जना स्माल फाइनेंस बैंक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित किए जाने की जानकारी प्रदान की।
  • इस बैंक ने 2009 में एक वित्तीय सेवा कंपनी के तौर पर अपना काम शुरू किया था।
  • वर्तमान में इस बैंक की देशभर में 260 शाखाएं व 338 परिसंपत्ति केंद्र हैं।
  • पहले इस बैंक को जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज नाम से जाना जाता था।
  • अजय कंवल जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
  • इस बैंक का मुख्यालय बंगलुरू में स्थित है।
  • अनुसूचित बैंक वे बैंक हैं, जो RBI अधिनियम 1934 की द्वितीय अनुसूची में शामिल हैं।
  • ये बैंक बैंकिंग गतिविधियों का सामान्य व्यवसाय करते हैं, जैसे-जमा स्वीकार करना, ऋण देना व अन्य बैंकिंग सेवाएं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Industry/jana-small-finance-bank-receives-scheduled-bank-status-from-rbi/article28895461.ece

https://www.janabank.com/about-us/media/our-press-release/224-jana-small-finance-bank-receives-scheduled-bank-status-from-rbi/