जनधन खातों का प्रदर्शनः डिपॉजिट्स 1 लाख करोड़ रुपये के पार

Deposits in Jan Dhan accounts cross Rs 1 lakh crore
प्रश्न-जुलाई, 2019 में वित्त मंत्रालय द्वारा किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुलवाए गए बैंक खातों में कुल कितने करोड़ रु. जमा किए गए हैं?
(a) 1,00,495.94 करोड़ रुपये
(b) 85,490,80 करोड़ रुपये
(c) 80,000,00करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गयी।
  • वित्त मंत्रालय के अनुसार 3 जुलाई, 2019 तक 36.06 करोड़ जनधन खातों में 1,00,495.94 करोड़ रुपये जमा थे।
  • जनधन योजना की शुरुआत अगस्त, 2014 में वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से की गई थी।
  • जनधन खातों का प्रदर्शन
  • इससे पहले छह जून को इन खातों में यह राशि 99,649.84 करोड़ रुपये तथा उससे एक सप्ताह पहले 99,232.71 करोड़ रुपये थी।
  • PMJDY के तहत खोला गया खाता मूल बचत बैंक जमा (BSBD) खाता होता है। इसके साथ रूपे, डेबिट कार्ड और ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/deposits-in-jan-dhan-accounts-cross-rs-1-lakh-crore/article28342733.ece

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/deposits-in-jan-dhan-accounts-cross-rs-1-lakh-crore/story/363159.html