जगन्नाथ मिश्र

प्रश्न-19 अगस्त, 2019 को किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्र का निधन हो गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2019 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जगन्नाथ मिश्र का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 24 जून, 1937 को बिहार (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था।
  • वह तीन बार (वर्ष 1975-77, वर्ष 1980-83 तथा वर्ष 1989-90) बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
  • वर्ष 1968 में वह पहली बार मुजफ्फरपुर, चंपारण एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए।
  • वह वर्ष 1972,1977,1980,1985 और 1990 में पांच बार लगातार मधुबनी जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधान मंडल के सदस्य बने।
  • वह वर्ष 1988 और वर्ष 1994 में राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए।
  • पीवी नरसिम्हा राव मंत्रिमंडल में वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और फिर केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में कार्य किए।
  • वर्ष 1980 में उन्होंने बिहार में उर्दू को दूसरे राजकीय भाषा का दर्जा दिलाया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ndtv.com/patna-news/former-bihar-chief-minister-jagannath-mishra-dies-at-82-2087074
https://www.indiatoday.in/india/story/former-bihar-cm-jagannath-mishra-passes-away-after-prolonged-illness-1582211-2019-08-19
https://aajtak.intoday.in/story/bihar-former-chief-minister-jagannath-mishra-has-passed-away-1-1111668.html
https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-former-chief-minister-of-bihar-jagannath-mishra-dies-19499631.html
https://www.livehindustan.com/bihar/story-former-bihar-chief-minister-jagannath-mishra-died-in-delhi-2696808.html