जगजीत पवाड़िया

प्रश्न-7 मई, 2019 को जगजीत पवाड़िया किस अंतरराष्ट्रीय संस्था की सदस्य के रूप में पुनर्निर्वाचित हुईं?
(a) इंटरपोल
(b) यूनेस्को
(c) इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड
(d) एमनेस्टी इंटरनेशनल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 मई, 2019 को भारत की जगजीत पवाड़िया एक और कार्यकाल के लिए इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड (INCB) की सदस्य के रूप में पुनर्निर्वाचित हुईं।
  • उल्लेखनीय है कि वह वर्ष 2015 से INCB की सदस्य हैं।
  • उनका वर्तमान कार्यकाल 1 मार्च, 2020 में समाप्त होने वाला है।
  • उनका पांच वर्षों का दूसरा कार्यकाल 2 मार्च, 2020 से प्रारंभ होगा।
  • INCB की 5 सदस्यों का चुनाव संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) द्वारा कराया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.incb.org/incb/en/about/members/jagjit_pavadia.html#_ftnref1