छोटी बचत पर 0.1% ब्याज दर कम

Government cuts interest rate on small savings schemes by 0.1%
प्रश्न-हाल ही में सरकार ने किस अवधि के लिए छोटी बजत योजनाओं पर ब्याज दर 0.1% घटा दी है?
(a) जनवरी-मार्च (पहली तिमाही)
(b) अप्रैल-जून, (दूसरी तिमाही)
(c) जुलाई-सितंबर, (तीसरी तिमाही)
(d) सितंबर-दिसंबर, (चौथी तिमाही)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में जून, 2019 के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने जुलाई-सितंबर, तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.1% (10 आधार अंक) घटा दी है।
  • उल्लेखनीय है कि बैंकिंग क्षेत्र में ब्याज दरों में आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
  • बचत खाता जमा पर ब्याज दर 4% को छोड़कर सरकार ने अन्य सभी योजनाओं पर ब्याज दर में 0.1% की कटौती की है।
  • ब्याज दर में कमी वाली योजनाओं में वरिष्ठन नगरिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी), पीपीएफ, किसान विकास पत्र (केवीपी) एवं सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बचत योजनाएं शामिल हैं।
  • सरकार के इस कदम से सस्ते कर्ज का रास्ता साफ होगा।
  • सरकारी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अधिक होने से बैंकों की कॉस्ट ऑफ फंड बढ़ रही थी जिससे बैंक कर्ज सस्ता नहीं कर पा रहे थे।
  • उल्लेखनीय है कि लघु बचत योजनाओं के माध्यम से जो राशि सरकार के पास जमा होती है, उसे राज्य सरकारें उधार लेती हैं।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/personal-finance-news/government-cuts-interest-rate-on-small-savings-schemes-by-0-1/articleshow/69993495.cms?from=mdr

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/govt-cuts-interest-rate-on-small-savings-schemes-by-10-bps/article28212348.ece

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/govt-cuts-interest-rate-on-small-savings-schemes-by-0-1-pc-for-sept-quarter-119062801263_1.html