छह शहरों में ट्रेश स्कीमर की स्थापना

Trash Skimmers to be Introduced In Six New Cities for Surface Cleaning Of Ganga

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा छह शहरों में गंगा नदी की सतह की सफाई का कार्य शुरू करने का निर्णय किया गया है। प्रश्न में कौन शहर शामिल नहीं हैं?
(a) ऋषिकेश
(b) हरिद्वार
(c) नवद्वीप
(d) वाराणसी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2016 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) द्वारा छह शहरों में गंगा नदी के सतह की सफाई का कार्य इसी माह के पहले सप्ताह से शुरू करने का निर्णय किया गया।
  • इसके लिए छह नए शहरों ऋषिकेश, हरिद्वार, गढ़ मुक्तेश्वर, साहिबगंज, कोलकाता और नवद्वीप में ट्रेश स्कीमर लगाए जाएंगे।
  • इस कार्य की निगरानी हेतु शहरी स्थानीय निकाय नोडल एजेंसी होगी।
  • इसकी निगरानी हेतु राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भी समितियों का गठन किया गया है।
  • इस कार्यक्रम की निगरानी राज्य स्तर पर प्रधान सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूह (SPMGs) करेगा।
  • जिला स्तर पर इसकी निगरानी जिलाधीश की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।
  • ध्यातव्य है कि पिछले वर्ष गंगा नदी के सतह की सफाई का कार्य इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, मथुरा, वृंदावन और पटना शहरों के लिए लागू किया गया था।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156069