छत्तीसगढ़ सरकार और 2 कंपनियों में समझौता

chhattisgarh buyer-seller meet 2019
प्रश्न-23 सितंबर, 2019 को छत्तीसगढ़ में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने की दो परियोजनाओं में लगभग कितनी राशि के पूंजी निवेश के दो समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए?
(a) 1500 करोड़ रुपये
(b) 1800 करोड़ रुपये
(c) 2000 करोड़ रुपये
(d) 2500 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 23 सितंबर, 2019 को छत्तीसगढ़ में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने की दो परियेाजनाओं में लगभग 2000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश के दो समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए।
  • पहला समझौता-ज्ञापन छत्तीसगढ़ सरकार और श्रीसीमेंट लिमिटेड कंपनी के बीच हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत यह कंपनी छत्तीसगढ़ में 8.3 मीट्रिक टन क्लिंकर, 13.5 मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन करेगी।
  • इस परियेाजनांतर्गत 170 मेगावॉट क्षमता के केप्टिव पॉवर प्लांट की स्थापना की जाएगी।
  • यह प्रस्तावित परियोजना बलौदा बाजार-भाटपारा जिले में स्थित सिमगा तहसील के ग्राम खपरीडीह में स्थापित होगी।
  • इस परियोजना में लगभग 1.5-2 वर्ष में उत्पादन शुरू होगा।
  • दूसरा समझौता-ज्ञापन छत्तीसगढ़ सरकार और आर.आर. इस्पात कंपनी के बीच हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस परियोजना की स्थापना रायपुर जिले के उरला औद्योगिक क्षेत्र के अछोली गांव में की जाएगी।
  • परियोजना में लगभग 19.85 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जाएगा।
  • यह परियोजना लगभग 6.75 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित होगी।
  • इस परियोजनांतर्गत रेलवे पुल के लिए स्टील स्ट्रक्चर, बिजली के खंभे जैसे उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
  • इस परियोजना में लगभग 1 वर्ष की अवधि में उत्पादन शुरू हो जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/3-day-agri-buyers-sellers-meet-begins-in-chhattisgarh-119092001226_1.html

http://bit.do/faSRw

http://bit.do/faSRK