छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिकी नीति

Chhattisgarh new industrial policy
प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए
कथन (A): हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के 19वें स्थापना दिवस पर नई औद्योगिक नीति-2019-24 की घोषणा की गई।
कारण (B): नई नीति के अंतर्गत राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में औद्योगिकी विकास और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।
विकल्प
(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं और कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलत हैं, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1 नवंबर, 2019 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति 2019-24 की घोषणा की।
  • इसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के 19वें स्थापना दिवस पर किया गया।
  • यह नीति 2024 तक प्रभावी रहेगी।
  • नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में औद्योगिक विकास और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है।
  • नई नीति के तहत एपरोस्पेस इंजीनियरिंग, विमान मरम्मत, खाद्य प्रसंस्करण, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों को शामिल करके गैर-प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • गौरतलब है कि इससे पहले की सरकार की औद्योगिक नीति खनन, इस्पात और बिजली जैसे मुख्य क्षेत्रों पर ही केंद्रित थी।
  • यह नीति विशेष रूप से उन क्षेत्रों को कई राजकोषीय और गैर-राजकोषीय प्रोत्साहन प्रदान करने की घोषणा करती है, जो खनिज समृद्ध राज्य के पिछड़े जिलों में इकाइयां स्थापित करते हैं।
  • छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए इस नीति में राज्य के सभी विकास खंडों को उनके पिछड़ेपन के अनुसार चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।
  • पिछड़े क्षेत्रों में स्थित उद्योगों के लिए नीति में अधिकतम सुविधाओं की घोषणा की गई है।
  • नीति में थान, इथेनॉल रिफाइनरी और बागवानी उत्पाद प्रसंस्करण से जैविक ईंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ खाद्य प्रसंस्करण और अन्य कृषि संबंधित उद्योगों पर स्पष्ट ध्यान दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/chhattisgarh-unveils-new-industrial-policy-stimulus-to-non-core-sector-119110101444_1.html

https://www.newindianexpress.com/nation/2019/nov/02/chhattisgarh-new-industrial-policy-seeks-technology-driven-enterprises-2056237.html