छठी द्वैमासिक मौद्रिक नीति, 2018-19

Sixth Bi-monthly Monetary Policy Statement, 2018-19 Resolution of the Monetary Policy Committee (MPC) Reserve Bank of India

प्रश्न-7 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने छठी द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2018-19 जारी की। इसके अनुसार, चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF) के अंतर्गत रेपो दर में कितने आधार अंकों की कमी करने की घोषणा की गई?
(a) 20
(b) 35
(c) 25
(d) 50
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2018-19 (6th Bi-Monthly Monetary Policy Statement) जारी किया।
  • आरबीआई ने छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में चलनिधि समायोजन सुविधा (LAF: Liquidity Adjustment Facility) के अंतर्गत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंक कम करके 6.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत किया है।
  • परिणामतः चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत रिवर्स रेपो रेट 6.0 प्रतिशत तथा सीमांत स्थायी सुविधा दर (Marginal Standing Facility Rate) और बैंक दर 6.50 प्रतिशत हो गया।
  • जबकि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR: Statutary Liqidity Ratio)  19.25 प्रतिशत है।
  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के नगद आरक्षित अनुपात (CRR: Cash Reserve Ratio) को अपरिवर्तित रखते हुए इसे निवल मांग और मियादी देयताओं (NDTL: Net Demond and Time Liabilities) को 4 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है।
  • जीडीपी वृद्धि दर वर्ष 2019-20 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • जबकि चालू वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ने जीडीपी वृद्धि दर 7.2% रहने का अनुमान लगाया है।
  • रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के बारे में अपने अनुमान को भी कम किया है।
  • उसके अनुसार, मार्च, 2019 में समाप्त होने वाली तिमाही में यह 2.8 प्रतिशत रहेगी।
  • वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 3.2-3.4 प्रतिशत रहने और तीसरी तिमाही में 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है।
  • वर्तमान दरें-
  • रेपो रेट-6.25 प्रतिशत
  • रिवर्स रेपो रेट-6.00 प्रतिशत
  • सीमांत स्थायी सुविधा दर-6.50 प्रतिशत
  • बैंक दर-6.50 प्रतिशत
  • सीआरआर-4 प्रतिशत
  • एसएलआर-19.25 प्रतिशत

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=46235