चौथा हिंद महासागर सम्मेलन, 2019

प्रश्न-3-4 सितंबर, 2019 के मध्य चौथा हिंद महासागर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मालदीव
(c) बैंकॉक
(d) मनीला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3-4 सितंबर, 2019 के मध्य चौथा हिंद महासागर सम्मेलन (4th Indian Ocean Conference), 2019 मालदीव में आयोजित किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) था-‘‘हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षाः पारंपरिक और गैर-पारंपरिक चुनौतियां’’ (Securing the Indian  Ocean Region: Traditional and Non-Traditional Challenges)।
  • इसका आयोजन इंडिया फाउंडेशन द्वारा मालदीव की सरकार और एस. राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, सिंगापुर के सहयोग से किया गया।
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
  • ज्ञातव्य है कि तीसरे हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन 27-28 अगस्त, 2018 को वियतनाम की राजधानी हनोई में किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://indianocean.indiafoundation.in/