चौथा सिंगापुर-भारत रक्षा मंत्री संवाद, 2019

Raksha Mantri Shri Rajnath Singh & his Singaporean counterpart Dr NG Eng Hen co-chair Defence Ministers' Dialogue in Singapore
प्रश्न-20 नवंबर, 2019 को चौथा सिंगापुर-भारत रक्षा मंत्री संवाद, 2019 कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) सिंगापुर
(c) मुंबई
(d) बैंकॉक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 नवंबर, 2019 को चौथा सिंगापुर-भारत, रक्षा मंत्री संवाद (4th Singapore India Defence Ministers’ Dialogue) 2019 सिंगापुर में आयोजित हुआ।
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एन.जी. ईग ने इस बैठक की सहअध्यक्षता की।
  • गौरतलब है कि द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से दोनों देशों के द्वारा संशोधित रक्षा सहयोग अनुबंध (DCA) पर हस्ताक्षर के उपरांत भारत और सिंगापुर के रक्षा मंत्रियों के बीच संवाद वर्ष 2015 के बाद शुरू किया गया था।
  • इस बैठक के दौरान सिंगापुर रक्षा स्थापना द्वारा चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज का प्रयोग करने के लिए समझौता-ज्ञापन अंतिम निर्णय लिए जाने हेतु संकल्प पत्र का दोनों तरफ से आदान-प्रदान किया गया।
  • दोनों मंत्रियों ने कृत्रिम आसूचना, भू-स्थानिक आंकड़े का आदान-प्रदान तथा साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग का अन्वेषण करने पर सहमति प्रकट की।
  • उल्लेखनीय इस संवाद का अगला संस्करण भारत में आयोजित होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1592403