चौथा भारत जल प्रभाव सम्मेलन, 2019

4thIndia Water Impact Summit, 2019
प्रश्न-5-7 दिसंबर, 2019 के मध्य चौथा भारत जल प्रभाव सम्मेलन, कहां संपन्न हुआ?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) देहरादून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5-7 दिसंबर, 2019 के मध्य ‘चौथा भारत जल प्रभाव सम्मेलन (4th  India Water Impact Summit) 2019 विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
  • थीम-Valunig Water Transforming Ganga)
  • गौरतलब है कि 10 अक्टूबर, 2019 को देवप्रयाग से नदी राफ्टिंग अभियान ‘गंगा आमंत्रण अभियान’ लांच किया गया था।
  • देवप्रयाग से गंगासागर, पश्चिम बंगाल तक लगभग 2500 किमी. की दूरी को इस अभियान के तहत कुल 34 दिनों में पूरा किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1595225

https://www.aninews.in/videos/national/nmcg-organizes-4th-india-water-impact-summit-2019-new-delhi/