चौथा ब्रिक्स-यंग साइंटिस्ट फोरम, 2019

4th BRICS Young Scientist Forum 2019
प्रश्न-6-8 नवंबर, 2019 के मध्य चौथा ब्रिक्स-यंग साइंटिस्ट फोरम, 2019 कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) रियो डी जेनेरियो
(c) कोलकाता
(d) मॉस्को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 6-8 नवंबर, 2019 के मध्य ‘चौथा ब्रिक्स-यंग साइंटिस्ट फोरम, (4th BRICS Young Scientist Forum), 2019 रियो डी जेनेरियो, ब्राजील में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में पांचों सदस्य देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • इसमें भारतीय शोधार्थी रवि प्रकाश ने ब्रिक्स यंग इनोवेटर प्राइज (BRICS Young Innovator Prize) में पहला स्थान प्राप्त किया।
  • उन्होंने यह प्राइज अपने शोध कार्य दूध को अत्यधिक ठंडा रखने के लिए विकसित उपकरण हेतु जीता।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्होंने 25000 अमेरिकी डॉलर पुरस्कार प्राप्त किया।
  • रवि प्रकाश, दक्षिण क्षेत्रीय स्टेशन, आईसीएआर (ICAR)-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, बंगलुरू के डेयरी इंजीनियरिंग अनुभाग में पीएचडी स्कॉलर हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.brics-ysf.org/

https://www.nrf.ac.za/content/call-4th-brics-young-scientist-forum-2019

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/bihar-boy-bags-brics-young-innovator-prize-for-affordable-milk-chilling-unit-1618562-2019-11-13