चौथा दक्षिण एशियाई स्पीकर्स शिखर सम्मेलन, 2019

Fourth South Asian Speakers’ Summit
प्रश्न-1-2 सितंबर, 2019 के मध्य चौथा दक्षिण एशियाई स्पीकर्स शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) ढाका
(d) माले
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1-2 सितंबर, 2019 के मध्य चौथे दक्षिण एशियाई स्पीकर्स शिखर सम्मेलन (4th South Asian Speakers’ Summit), 2019 माले (मालदीव) में आयोजित किया गया।
  • इसका आयोजन अंतरसंसदीय संघ (Inter-Parliamentry Union) और मालदीव की संसद पीपुल्स मजलिस’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्त प्रयासों से सतत् विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना।
  • इस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और मालदीव के संसद के स्पीकरों ने भाग लिया।
  • लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ipu.org/event/fourth-south-asian-speakers-summit-achieving-sdgs

https://www.business-standard.com/article/news-ani/om-birla-to-attend-4th-south-asian-speakers-summit-in-maldives-119083100471_1.html

https://www.ifpri.org/event/fourth-south-asian-speakers%E2%80%99-summit-achieving-sdgs