चोगम सम्मेलन 2015

chogm 2015

प्रश्न-चोगम सम्मेलन के 24 वें संस्करण का आयोजन किस देश में किया गया?
(a) मारिशस
(b) इटली
(c) माल्टा
(d) वनुआतू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 53 सदस्यीय राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन जो प्रत्येक दो वर्ष पर आयोजित किया जाता है, का 24 वां सम्मेलन भूमध्य सागर में स्थित द्वीपीय देश माल्टा में 27-29 नवंबर 2015 को आयोजित किया गया।
  • चोगम (Common wealth heads of Government Meating-CHOGM) के माल्टा सम्मेलन का थीम ‘राष्ट्रमंडल-वैश्विक मूल्य में वृद्धि’ (The Commonwealth-Adding Global Value) था।
  • माल्टा सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सदस्य देशों में लोचता निर्माण, व्यापार एवं समावेशी विकास, युवा सशक्तिकरण, लैंगिक समता एवं मानवाधिकार चर्चा के प्रमुख बिन्दु थे।
  • चोगम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने किया।
  • सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन हब एवं छोटे तथा गरीब देशों को सुगमता से वित्त उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की गयी।
  • इसके अतिरिक्त लोकतंत्र की सुदृढ़ता एवं कानून के शासन का निर्माण, छोटे राष्ट्रों के उत्थान, आर्थिक अवसरों के निर्माण, युवा नेतृत्व को और प्रभावशाली बनाने, समावेशी विकास को प्रोत्साहन, सभी के लिए मानवाधिकार की प्राप्ति तथा लोक सेवाओं में सुधार को प्रोत्साहन के प्रति सदस्य राष्ट्रों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
  • 27 नवम्बर, 2015 को ब्रिटिश नागरिक ‘पैट्रीशिया स्कॉटलैंड’ को संगठन के अगले महासचिव के रूप में चुना गया।
  • पैट्रीशिया राष्ट्रमंडल की प्रथम महिला महासचिव होंगी, जो निवर्तमान महासचिव कमलेश शर्मा के द्वितीय कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात 1 अप्रैल, 2016 से पदभार ग्रहण करेंगी।
  • अगला चोगम सम्मेलन 2018 में लंदन में प्रस्तावित है। ज्ञातव्य है कि यह 2017 में वनुआतु में प्रस्तावित था परंतु मार्च 2015 में आये चक्रवाती तूफान ‘पैम’ की भयंकर तबादी के कारण वहां की सरकार द्वारा इसे निरस्त करने की अनुमति मांगी गयी थी।
  • 190 में स्थापित राष्ट्रमंडल के देश संयुक्त रूप से 22 बिलियन आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा ब्रिटिश सम्राज्ञी एलिजाबेथ द्वितीय इसकी प्रतीकात्मक प्रमुख हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://chogm2015.mt/
https://chogm2015.mt/about#commonwealth-theme
https://chogm2015.mt/media-centre/press-releases