चैंपियन्स ऑफ एम्पैथी अवॉर्ड

DD News gets Champions of Empathy Award
प्रश्न-जुलाई, 2019 में डीडी न्यूज को चैंपियन्स ऑफ एम्पैथी अवॉर्ड किस कार्य के लिए प्रदान किया गया?
(a) मलेरिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए
(b) हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में डीडी न्यूज चैनल को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘चैपियंस ऑफ एम्पैथी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने डीडी न्यूज के महानिदेशक मयंक अग्रवाल को प्रदान किया।
  • हेपेटाइटिस 5 प्रकार का होता है-ए.बी.सी.डी और ई।
  • हेपेटाइटिस का प्रत्येक प्रकार एक अलग वायरस के कारण होता है।
  • डीडी न्यूज स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रम, रिपोर्टों और नीतियों को दिखाकर समाज में विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाता है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/dd-news-gets-champions-empathy-award