चेन्नइयन एफसी के नए मुख्य कोच

Chennaiyin FC appoints Owen Coyle as new head coach
प्रश्न-4 दिसंबर, 2019 को किसे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा सत्र के अंत तक के लिए चेन्नइयन एफसी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
(a) जॉन ग्रेगरी
(b) ओवेन कॉयले
(c) ट्रेवर मोरगन
(d) फिल ब्राउन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 4 दिसंबर, 2019 को बर्नले और बोल्टन वांडर्स के पूर्व मैनेजर ओवेन कॉयले को इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयन एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
  • स्कॉटलैंड के कॉयले को मौजूदा सत्र के अंत तक के लिए नियुक्त किया गया है।
  • वह इस पद पर इंग्लैंड के जॉन ग्रेगरी का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि मौजूदा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र की खराब शुरुआत के बाद दो बार के चैंपियन चेन्नइयन एफसी और ग्रेगरी ने अलग होने का फैसला किया।
  • 9 दिसंबर, 2019 को कॉयले जमशेदपुर एफसी के विरुद्ध होने वाले मैच से चेन्नइयन एफसी के साथ कोच के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे।
  • ओवेन कॉयले अपने फुटबॉल कॅरियर में 300 से अधिक गोल किए हैं और वह आयरलैंड टीम के कोच भी रह चुके हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/football/isl/owen-coyle-football-indian-super-league-chennaiyin-fc-head-coach-bolton-wanderers/article30153576.ece#

https://www.indiatoday.in/sports/football/story/chennaiyin-fc-new-head-coach-owen-coyle-former-burnley-bolton-indian-super-league-1624933-2019-12-04