चूहे की बीमारी से संक्रमित मनुष्य का पहला मामला हांगकांग में पाया गया

A strain of hepatitis found only in rats infected a Hong Kong man

प्रश्न-विश्व में चूहे की बीमारी से संक्रमित मनुष्य का पहला मामला कहां पाया गया?
(a) बीजिंग
(b) हांगकांग
(c) लंदन
(d) हनोई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • हांगकांग में चूहे में होने वाले हेपेटाइटिप ई-वायरस (HEV) से संक्रमित व्यक्ति का पहला मामला सामने आया है।
  • विश्व का यह पहला मौका है जब चूहों में होने वाली इस बीमारी से कोई व्यक्ति प्रभावित हुआ है।




  • यह बीमारी हांगकांग के 56 वर्षीय बुजुर्ग में पाई गई जिनका लिवर प्रत्यायोपित किया गया था।
  • यह दुनिया का पहला अध्ययन है जिसमें चूहा HEV मनुष्य को संक्रमित कर सकता है और नैदानिक संक्रमण का कारण बन सकता है।




  • यह आमतौर पर दूषित पेयजल के माध्यम से फैलता है।
  • इससे संक्रमित मनुष्य में बुखार, उल्टी और पीलिया के लक्षण पाए जाते हैं।

संबंधित लिंक…
https://qz.com/1409756/rat-hepatitis-e-infected-man-in-hong-kong/