चुनाव घोषणा पत्र आदर्श आचार संहिता का भाग

Election Commission Of India

प्रश्न-निर्वाचन आयोग द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की किस धारा के अंतर्गत मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है?
(a) धारा 125
(b) धारा 126
(c) धारा 127
(d) धारा 128
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2019 को निर्वाचन आयोग ने चुनाव घोषणा पत्र को आदर्श आचार संहिता का भाग बनाने की घोषणा की।
  • इस घोषणा के तहत सभी राजनीतिक दलों को मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव घोषणा पत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है।
  • जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के अंतर्गत प्रतिबंधित अवधि के दौरान चुनाव घोषणा पत्र जारी करने पर रोक रहेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/elections/ec-amends-model-code-of-conduct-no-poll-manifesto-release-during-election-silence-5629906/
https://www.outlookindia.com/website/story/ec-changes-rules-bars-parties-from-releasing-manifesto-in-last-48-hours-before-voting/327177