चुनावी बांड योजना

electoral bonds

प्रश्न-2 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने ‘चुनावी बांड योजना’ की अधिसूचना जारी की। इससे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
   (i)   इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक या कंपनी पंजीकृत राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए रिजर्व बैंक से एक हजार रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का चुनावी बांड खरीद सकता है।
(ii) चुनावी बांड से सिर्फ वे पार्टियां ही चंदा ले पाएंगी जिन्हें पिछले लोकसभा चुनाव या राज्य विधानसभा चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत वोट मिले हैं।
(iii) राजनीतिक दल इस चुनावी बांड को अपने निर्धारित बैंक खातों में जमा कर भुना सकेंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं-
(a)  केवल (i)
(b) (i) एवं (ii)
(c)  (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2018 को केंद्र सरकार ने ‘चुनावी बांड योजना’ की अधिसूचना जारी की।
  • उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में देश में राजनीतिक फंडिंग को पारदर्शी बनाने के लिए चुनावी बांड जारी करने की घोषणा की थी।
  • इस योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक या कंपनी पंजीकृत राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की चुनिंदा शाखाओं से एक हजार रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का चुनावी बांड खरीद सकता है।
  • ये चुनाव बांड एक हजार रुपये, दस हजार रुपये, एक लाख रुपये, दस लाख रुपये और एक करोड़ रुपये के होंगे।
  • चुनावी बांड खरीदने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे।
  • वह किस दल को यह चुनावी बांड देगा इसकी जानकारी भी गुप्त रहेगी।
  • राजनीतिक दल इस चुनावी बांड को अपने निर्धारित बैंक खाते में जमाकर भुना सकेंगे। जिसकी सूचना उसे चुनाव आयोग देनी होगी।
  • चुनावी बांड से सिर्फ वे पार्टियां ही चंदा ले सकेंगी जिन्हें पिछले लोकसभा या विधान सभा चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत वोट मिले हों।
  • राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग को यह बताना होगा कि चुनावी बांड से उसे कुल कितना चुनावी चंदा मिला है।
  • ये चुनावी बांड सामान्य चुनाव के वर्ष में जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर माह में 30 दिन के लिए बिकने हेतु उपलब्ध रहेंगे।
  • सामान्य वर्षों में यह बांड उक्त चारों माह में सिर्फ 10 दिन बिकने हेतु उपलब्ध होगा। बांड की अवधि 15 दिन होगी।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/with-electoral-bonds-on-table-take-the-full-steps/articleshow/62359803.cms
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/finance-minister-arun-jaitley-announces-details-of-electoral-bonds-for-political-funding/article10008953.ece