चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमेटी के नए अध्यक्ष

General Chairman of General Vipin Rawat Chiefs of Staff Committee
प्रश्न-27 सितंबर, 2019 को किसने चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ
(b) जनरल विपिन रावत
(c) एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया
(d) एडमिरल करमबीर सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 27 सितंबर, 2019 को थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने चीफ्स ऑफ स्टॉफ (COSC) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।
  • इस पद पर इन्होंने वायुसेना अध्यक्ष एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ का स्थान लिया।
  • COSC के अगले अध्यक्ष के रूप में वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) की नियुक्ति को अमल में लाने, तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण को बढ़ावा देने, सेनाओें की समकालिक प्रगति को प्रोत्साहित देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/army-chief-general-rawat-becomes-chairman-of-powerful-tri-services-committee/articleshow/71338915.cms

https://www.thehindu.com/news/national/gen-rawat-takes-over-as-chairman-of-chiefs-of-staff-committee/article29528935.ece