चीन द्वारा नई संचार प्रौद्योगिकी उपग्रह (Experiment Satellite) प्रक्षेपण

China Launches New Experiment Satellite
प्रश्न-7 जनवरी, 2020 को चीन ने किस कैरियर रॉकेट से नई संचार प्रौद्योगिकी प्रयोग उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) लांग मार्च-4B
(b) लांग मार्च-2B
(c) लांग मार्च-3B
(d) लांग मार्च-6B
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 जनवरी, 2020 को चीन ने नई संचार प्रौद्योगिकी प्रयोग उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इस उपग्रह को चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित शिचांग (Xichang) सैटेलाइट लांच सेंटर से लांग मार्च-3B (Long March-3B) कैरियर रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया था।
  • इस उपग्रह का उपयोग संचार रेडियो, टेलीविजन और डेटा ट्रांसमिशन आदि में किया जाएगा।
  • यह लांग मार्च वाहन रॉकेट शृंखला की 324वीं उड़ान थीं।
  • चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन के तहत शंघाई एकेडमी ऑफ स्पेसफ्लाइट टेक्नोलॉजी और चाइना एकेडमी ऑफ लांच वेहिकल टेक्नोलॉजी द्वारा नए उपग्रह और वाहक (Carrier) रॉकेट का विकास किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/china-launches-new-communication-experiment-satellite-120010701439_1.html