चीन और म्यांमार के मध्य तेल पाइप लाइन हेतु समझौता

Myanmar and China sign crude oil pipeline agreement

प्रश्न-हाल ही में चीन और म्यांमार के मध्य कितनी लंबी तेल पाइपलाइन हेतु समझौता हुआ है?
(a) 1771 किमी.
(b) 1775 किमी.
(c) 771 किमी.
(d) 775 किमी.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को चीन और म्यांमार के मध्य कच्चे तेल की पइापलाइन हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • ये पाइपलाइन म्यांमार के मेड आईलैंड से प्रारंभ होती है तथा चीन के युन्नान प्रांत में समाप्त होती है।
  • इस पाइपलाइन की लंबाई-771 किमी. है।
  • यह पाइपलाइन म्यांमार के रखीनी राज्य, मैगवे और मंडले क्षेत्रों से तथा शान राज्य से गुजरती है।
  • इस पाइपलाइन का निर्माण कार्य जून 2010 में शुरू हुआ तथा तथा इसकी क्षमता 22 मिलियन टन प्रतिवर्ष संचरण की है।
  • समझौते के अनुसार म्यांमार को सलाना 20 लाख टन कच्चे तेल की अपूर्ति इस पाइप लाइन के माध्यम से की जा सकती है।

संबंधित लिंक
http://www.cnpc.com.cn/en/nr2017/201704/fb3ec32752134be884529e5523c0e80d.shtml
http://news.xinhuanet.com/english/2017-04/10/c_136197460.htm
http://www.mmtimes.com/index.php/national-news/25676-myanmar-and-china-sign-crude-oil-pipeline-agreement.html