चीन और पाकिस्तान में समझौता

China, Pakistan sign agreement on space exploration
प्रश्न-27 अप्रैल, 2019 को चीन और पाकिस्तान के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ?
(a) चिकित्सा
(b) कृषि
(c) अंतरिक्ष
(d) बंदरगाह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 27 अप्रैल, 2019 को चीन और पाकिस्तान के बीच संयुक्त अंतरिक्ष अन्वेषण पर एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते में मानवयुक्त मिशन भी शामिल है।
  • इस समझौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दूसरे बेस्ट एंड रोड फोरम के दौरान हस्ताक्षर किए।
  • यह अंतरिक्ष समझौता अंतरिक्ष विज्ञान और अन्वेषण में सहयोग हेतु एक उच्च स्तरीय नींव के रूप में काम करेगा।
  • दोनों देश मानवयुक्त अंतरिक्ष अनुप्रयोगों और उपलब्धि परिवर्तन के साथ वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग करेगें और अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
  • दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष समझौता विगत माह भारत द्वारा सफलतापूर्वक उपग्रह रोधी मिसाइल के परीक्षण के आलोक्य में किया गया है।

लेखक विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/international/world-news/china-pakistan-sign-agreement-on-space-exploration/articleshow/69101917.cms

https://www.businessinsider.in/space-power-china-signs-exploration-agreement-with-smaller-ally-pakistan/articleshow/69108197.cms