चावल एवं तिलहन श्रेणी में कृषि कर्मण पुरस्कार

Jharkhand gets "Krishi Karman" award in rice category

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा चावल श्रेणी में कृषि कर्मण पुरस्कार हेतु राज्य का चयन किया गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) बिहार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2018 को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति केअनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा चावल श्रेणी में कृषि कर्मण पुरस्कार हेतुझारखंड का चयन किया गया है।
  • यह पुरस्कार अगले वर्ष फरवरी (फरवरी, 2019) में प्रदान किया जाएगा।
  • इस पुरस्कार के तहत 2 करोड़ रुपये की राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा पुरस्कार समारोह में राज्य के 2 प्रगतिशील किसानों (एक पुरुष और एक महिला किसान) को ‘कृषि मंत्रीकृषि कर्मण पुरस्कार’ भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस पुरस्कार के अंतर्गत प्रत्येक किसान कोप्रशस्ति-पत्र के साथ ही 2 लाख रुपये की नकद राशि प्रदानकी जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश को तिलहन उत्पाद की श्रेणी (देशमें सर्वाधिक तिलहन उत्पाद हेतु) में कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

लेखक-विजयप्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/jharkhand-gets-krishi-karman-award-in-rice-category-118121301261_1.html

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-up-won-the-prestigeus-award-krishi-karnam-in-oil-seeds-sector-2312116.html

https://www.bhaskar.com/jharkhand/ranchi/news/jharkhand-to-get-krishi-karman-award-in-rice-production-category-01389701.html