चार देशों से सौर सेल घटक पर एंटीडंपिंग शुल्क

India levies anti-dumping duty on solar cell component from four nations

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें
1. हाल ही में भारत सरकार ने सौर सेल घटक एथिलीन विनाइल एसीटेट शीट के आयात पर एंटी-डंपिंग शुल्क आरोपित किया है।
2. चीन, मलेशिया, सऊदी अरब एवं थाइलैंड पर यह शुल्क प्रभावी होगा।
3. इस शुल्क का उद्देश्य घरेलू उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन-सा/से विकल्प सत्य हैं/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 अप्रैल, 2019 को भारत सरकार ने चार देशों से सौर सेल घटक के आयात पर एन्टीडंपिंग शुल्क लगाने की घोषणा की है।
  • उल्लेखनीय है कि घरेलू विनिर्माताओं की सुरक्षा के उद्देश्य से चीन, मलेशिया, सऊदी अरब एवं थाईलैंड से सौर सेल बनाने में प्रयोग की जाने वाली एक निश्चित प्रकार की शीट के आयात पर यह शुल्क आरोपित किया गया है।
  • वाणिज्य मंत्रालय की डंपिंग जांच शाखा ने सौर माड्यूल के लिए एथिलीन विनाइल एसीटेट शीट के आयात पर 537 यू.एस.डी. से 1559 यू.एस.डी. प्रति टन की सीमा में शुल्क की सिफारिश की है।
  • ध्यातव्य है कि यह एंटी-डंपिंग शुल्क पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी है।
  • एंटी-डंपिंग उपायों को केवल तभी लागू किया जा सकता है, जब डंपिंग आयातक देश में उद्योग को नुकसान पहुंचा रहा हो।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

http://solarassociation.org.in/india-levies-anti-dumping-duty-on-solar-cell-component-from-four-nations/

https://www.indiansma.com/

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/foreign-trade/india-levies-anti-dumping-duty-on-solar-cell-component-from-four-nations/articleshow/68668956.cms