चारधाम राजमार्ग परियोजना

प्रश्न-16 अगस्त, 2019 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चारधाम राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी गई। यह परियोजना निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अगस्त, 2019 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तराखंड की चारधाम राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी गई।
  • इस परियोजना के तहत उत्तराखंड के 4 स्थानों (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, और यमुनोत्री) को जोड़ा जायेगा।
  • इस राजमार्ग की लंबाई 900 किमी. होगी।
  • सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस परियोजना से जुड़ी पर्यावरणीय चिंताओं की समीक्षा हेतु केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्रालय को 22 अगस्त, 2019 तक एक समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
  • इस समिति को 4 महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
  • यह समिति संपूर्ण हिमालय घाटी पर चारधाम परियोजना के प्रभावों पर विचार करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/supreme-court-orders-committee-to-review-ecological-aspects-of-chardham-project/article29121551.ece https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/sc-clears-chardham-highway-project-forms-fresh-committee-for-environmental-concerns/articleshow/70700159.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/supreme-court-clears-900km-char-dham-highway-project/articleshow/70709530.cms